(दुर्ग) एशिया कप भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच के फायनल में आनलाईन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का खुलासा।

  • 29-Sep-25 04:11 AM

दुर्ग, 29 सितंबर (आरएनएस)। वैशालीनगर एवं स्मृतिनगर थाना क्षेत्र में आनलाईन सट्टेबाजी गिरोह के कुल 02 सदस्य गिरफ्तार। आरोपीगण के विरूद्ध वैशालीनगर एवं स्मृतिनगर में 02 प्रकरण किया गया पंजीबद्ध।
आरोपी के कब्जे से थाना वैशालीनगर में एक नग एक्टिवा सट्टेबाजी  में प्रयुक्त मोबाइल एवं मोबाइल में 05-06 लाख रू. का सट्टेबाजी का हिसाब पाया गया। आरोपी के कब्जे से चौकी स्मृतिनगर में नगदी रकम 8500रू., 02 नग मोबाइल, बैंक खाता की विवरण एवं सट्टेबाजी का लगभग 04 लाख रू. का हिसाब पाया गया। आनलाईन सट्टेबाजी में आरोपीगण द्वारा क्चक्रञ्जक्च॥्रढ्ढ9  एवं  ष्द्यड्डह्यह्यद्बष् द्ग&ष्द्ध99 नामक आनलाईन प्लेटफार्म  एवं क्रक्चष्ट66 नामक आनलाईन एप्प का किया जा रहा था उपयोग। प्रकरण में सट्टेबाजी गिरोह में शामिल फरार आरोपीगण की जा रही पतासाजी। दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में सट्टा जुआ एवं अन्य अवैध धंधों में संलिप्त आरोपीगण के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना वैशाली नगर एवं चौकी स्मृतिनगर में लिप्त गिरोह का खुलासा किया जाकर सट्टेबाजी में लिप्त 02 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 29.09.2025 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर एसीसीयू, थाना वैशालीनगर एवं चौकी स्मृतिनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर मौके से आनलाईन सट्टेबाजी करते हुए 02 आरोपीगण को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम 01. गजेन्द्र साहू उर्फ दादू पिता रूगसाय साहू उम्र 31 वर्ष साकिन म0न0-56 यूको बैंक के पीछे भोला बेकरी के पास थाना वैशाली नगर का निवासी होना बताया। आरोपी द्वारा  में एशिया कप क्रिकेट मैच के फाईनल मैच भारत पाकिस्तान के मैच पर आनलाईन एप  क्चक्रञ्जक्च॥्रढ्ढ9  एवं  ष्द्यड्डह्यह्यद्बष् द्ग&ष्द्ध99 नामक  आनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से सट्टेबाजी किया जा रहा था, यह आनलाईन सट्टा एप्लीकेशन प्लेटफार्म अभिजीत सिंह उर्फ विराट से एक लाख रूपये में क्रय किया है। आरोपी गजेन्द्र साहू के कब्जे से एक नग विवो मोबाईल, एक होण्डा एक्टिवा क्रमांक-सीजी-07 वी.क्यु 2141 तथा 5-6 लाख रु के सट्टेबाजी के लेन-देन का वाट्सएप स्क्रीन शॉट प्राप्त हुए है। आरोपी के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अपराध क्र0-323/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण में आरोपी गजेन्द्र साहू उर्फ दादू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी प्रकार आरोपी नमन गुप्ता पिता हरिनारायण गुप्ता उम्र 26 वर्ष साकिन स्मृतिनगर मं.नं. 606 जुनवानी रोड चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला को एशिया कप के भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट फाइनल मैच में ऑनलाईन बेटिंग एप का आईडी क्रक्चष्ट66 नामक ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से सट्टेबाजी किया जा रहा था, यह ऑनलाईन सट्टा एप्लीकेशन प्लेटफार्म अपने साथी आयुष कुमार यादव से 10 लाख रूपये में क्रय करना पाया गया है। आरोपी नमन गुप्ता के कब्जे से 02 नग मोबाइल, लगभग 04 लाख रु का सट्टेबाजी से संबंधित स्क्रीन शॉट एवं नगदी रकम 8500रू. प्राप्त हुए है। आरोपी के विरूद्ध चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में अपराध क्र0- 1160/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। दोनों प्रकरणों के अन्य फरार आरोपीगणों की पता तलाश की जा रही है। नाम आरोपीगण:-
01. गजेन्द्र साहू उर्फ दादू  उम्र 31 वर्ष साकिन यूको बैंक के पीछे भोला बेकरी के पास वैशाली नगर
02. नमन गुप्ता उम्र 26 वर्ष साकिन स्मृतिनगर मं.नं. 606 जुनवानी रोड स्मृतिनगर भिलाई




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment