(दुर्ग) कंपनी के गोदाम से एल्युमिनियम पावर वायर चोरी करने वाले चोर पकड़ाये

  • 14-Oct-25 02:26 AM

दुर्ग, 14 अक्टूबर (आरएनएस)।  जिले की एसीसीयू , थाना नंदिनी नगर, थाना धमधा टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना नदिनी नगर एवं थाना धमधा क्षेत्र स्थित एक कंपनी के गोदाम में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा चोरी किये एल्युमिनियम वायर और सेंटरिंग प्लेट सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06.10.2025 के रात करीबन 10 बजे से दिनांक 07.10.2025 के प्रात: 08.00 बजे के मध्य मुरमुंदा से आमेटी रोड स्थित राजपुताना केबल एंड कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के गोदाम में एल्युमिनियम के बिजली वायर को काटकर कोई अज्ञात चोर के द्वारा 2000 किलोग्राम एल्युमिनियम पावर वायर की चोरी कर ले गया था प्रार्थी  के रिपोर्ट पर थाना नदिनी नगर में धारा 305 317(2),111 बीएनएम सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना संदेहियों का पता तलाश कर आरोपी 1 निलेश कुमार दाल पिता कलापास उम्र 30 साल निवासी शारचा पारा छावनी 2. राजकुमार नगपुरे पिता हेमलाल नगपुरे उम्र 41 साल निवासी शारया पारा सापनी 3. विजय चंद्राकर पिता रमेश चंद्राकर उम्र 40 साल निवासी श्याम नगर छावणी 4. विनोद गुप्ता पिता रामनाथ गुप्ता उम्र 53 साल नयापारा दुर्ग तथा खिलेश्वरी मांडले पति राजु मांडले उम्र 40 साल नियाप्ती कथादुर जेवरा सिरसा के पास से बोलेरो वाहन एक ई रिक्सा 4 नग मोबाइल किमती लगभग 10 लाख रुपये को आरोपी से जब्त किया गया।  गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ करने पर दिनांक 06.10.2025 को ही धमधा पाना क्षेत्र के संजय डोगरे के निर्माणाधीन मकान के आंगन में रखे 192 नग सेन्ट्रीग सेट किमती 65 हजार को चोरी करना तथा इस्तामुद्दीन निवासी जामुल के पास बेचना बताये पाना धमधा पुलिस द्वारा आरोपी इस्लामुद्दीन से 192 नग सेन्ट्रीग फीट किमती 65000 रूपये को थाना धमधा में धारा 303(2) बीएनएस के तहत जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।
थाना नदिनी नगर के प्रकरण में आवरोपीयान की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment