(दुर्ग) कोई भी वकील नही लड़ेगा मासूम भतीजी की हत्या करने वाले चाचा का केस

  • 08-Apr-25 02:02 AM

दुर्ग, 08 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी  इस चाचा का केस अब कोई भी वकील नहीं लड़ेगा। यह निर्णय दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ की बैठक में लिया गया। अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा, जिले के इतिहास के लिए कल काला दिन था। हमारी संघ ने फैसला लिया है कि कोई भी वकील आरोपी का केस नहीं लड़ेगा।  संघ के सचिव रविशंकर सिंह ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वकील संघ एकजुट है। कोई भी वकील आरोपी की ओर से केस नहीं लड़ेगा।
बता दें कि 6 अप्रेल को मोहन नगर थानाक्षेत्र के ओम नगर में एक व्यक्ति ने अपनी 6 साल की सगी भतीजी का अपरहण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। आरोपी ने अपने कमरे में ले जाकर भतीजी के साथ दुष्कर्म किया और उसकी मौत के बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए बच्ची के शव को पड़ोसी की कार में उसे फंसाने की नीयत से रख दिया था। मामले में पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपी का पता लगाया था। आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1), 64(2द्घ), 65(2), 66, 238्र बीएनएस, पाक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ कर कार्यवाही की गई है।  
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment