(दुर्ग) क्या सत्ता विरोधी समीकरण में फ ंस रहे हैं अरुण वोरा

  • 31-Oct-23 01:31 AM

दुर्ग, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। 2023 के विधानसभा चुनाव में दुर्ग शहरी सीट के प्रत्याशी अरुण बोरा सत्ता विरोधी समीकरण में उलझते दिखाई दे रहे हैं। पूर्व में अरुण बोरा की राह आसान मानी जा रही थी। लेकिन जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे जमीनी समीकरण बदलते जा रहे हैं। मतदाताओं से चर्चा करने पर वे कहते हैं कि दुर्ग शहरी सीट पर परिवर्तन की हल्की लहर है। लोग एक ही परिवार के राजनीतिक विरासत से ऊंब रहे हैं। खास तौर पर नई पीढ़ी चाहती है कि नए लोगों को भी अवसर मिले।
यहां बात सिर्फ परिवारवाद की नहीं, बल्कि नए बदलते लोकतांत्रिक मूल्यों की भी है। उसके आगे जाकर देखें तो कांग्रेस के ऐसे कार्यकर्ता जो कई दशकों से पार्टी के बड़े सिपहसालार हुआ करते थे, वे भी आज कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में हवा बनाने से बच रहे हैं। अंदरूनी तौर पर कहना गलत न होगा कि वे ही लोग अरुण बोरा के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। यह पहला चुनाव होगा जब अरुण बोरा अपने पिता कांग्रेस के धुरंधर नेता स्व मोतीलाल बोरा के बिना लड़ रहे हैं। स्व. मोतीलाल बोरा के रहते कांग्रेस के सारे कार्यकर्ता व पदाधिकारी शांति से अरुण बोरा के पक्ष में काम करने लग जाते थे। मगर इस बार पिता की छत्रछाया ना होना अरुण बोरा के लिए खतरे की घंटी बजा रही है।
पिछले चुनाव में भाजपा से चंद्रीका चंद्राकर प्रत्याशी थी। तब मध्ययनी परिवार ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया था। उसके पहले के चुनाव में भी राजेंद्र साहू स्वाभिमान मंच से चुनाव लड़कर मुकाबला त्रिकोणीय बना चुके थे। पिछले दो चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के चलते अरुण वोरा की जीत आसान  हुई । मगर इस बार मुकाबला सीधा है।
 सीधे मुकाबले में मतों का ध्रुवीकरण इस तरह होने जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी अरुण बोरा नुकसान की स्थिति में दिख रहे हैं । हालांकि यह कोई फाइनल समीकरण नहीं है । चुनाव आते-आते समीकरण बनते बिगड़ते रहेंगे।
 अंतर्दलीय संरचना भी बदलेगी । मतदाताओं का मन स्पष्ट होगा, और उस समय चुनाव के लिए मतदाता क्या मन बनाती है, यह देखने वाली बात होगी।
 मगर अभी असंतुष्टों को मनाना और कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में सक्रिय करना और उनकी बड़ी जरूरत है।
अरुण वोरा पिछले 10 सालों से विधायक हैं । पिछले 2013 के सत्र में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं थी  मगर अभी 5 सालों से छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश बघेल की लोकप्रिय सरकार है और अरुण बोरा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा है। नगर निगम में भी उनके करीबी धीरज बाकलीवाल महापौर है। ऐसे अनुकूल हालातो में अरुण बोरा की उपलब्धियो पर जनता की पैनी निगाह है। बहुत लोग सोचते है कि विकास कार्यों में शहर पीछे रह गया, और उसके जिम्मेदार शहर के विधायक है । मगर ऐसे भी लोगों की संख्या कम नहीं जो शहर में हुए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अरुण वोरा को श्रेय देते हैं।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment