
(दुर्ग) गरीब का बेटा हूं, गरीबों का दर्द समझता हूं, अगले पांच साल गरीबों को मुफ्त मिलेगा अनाज - नरेन्द्र मोदी
- 04-Nov-23 12:20 PM
- 0
- 0
0-दुर्ग की सभा में मोदी ने दी गारंटी...
दुर्ग, 04 नवंबर (आरएनएस)। चुनावी सभा में छत्तीसगढ़ के दुर्ग पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कई बार दुर्ग आया हूं, परिवर्तन का ऐसा माहौल पहली बार देखा हूं । आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है 'भाजपा आवत हैÓ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संकल्प पत्र का हवाला देते हुए कहा कि युवाजनों ,माताओ को हमने प्राथमिकता दी है। हम जो कहते हैं करते हैं । छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है, मोदी ने छत्तीसगढ़ को संवारने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कि कांग्रेस सरकार ने अपने चाहेतों को नौकरी देने पीएससी में घोटाला किया। अपने बच्चों को नौकरी देने के लिए आपके बच्चों को बाहर किया। आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है 30 टका कका, आपका काम पक्का। छत्तीसगढ़ कह रहा है 'अब नहीं सहीबो बदल के रहीबोÓ। कांग्रेस सरकार ने लूटने का कोई अवसर नहीं छोड़ा। यहां तक महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। रूपयो का ढेर जांच एजेंसियों को छापे में मिल रहा है। यह पैसा जो जुए और सट्टा से आता है, वह छत्तीसगढ़ के गरीबों को लूट कर जमा किया है। लूट के पैसों से अपनी जेबें भर रहे कांग्रेस नेता । छत्तीसगढ़ को लूट का अड्डा बना रखे हैं। पैसा पकड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बौखला गए हैं। धमकी देने लगे हैं और कह रहे हैं फंसा देंगे। मोदी ने पूछा कि धमकियां किसको दे रहे हो? जनता सब कुछ जानती है। मोदी को कांग्रेस वाले हर दिन ढाई ढाई किलो गाली देते हैं। कांग्रेसियों का स्तर इतना नीचे है कि वह हमारी सुरक्षा बलों व जांच एजेंसियों पर भी आरोप लगा रहे हैं। मोदी ने कहा– यह मोदी है डरता नहीं। भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही मोदी को जनता ने वोट किया है। छत्तीसगढ़ के गरीबों को लूटने वालो से पाई पाई की वसूली की जाएगी। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जनविश्वास तोड़ दिया है । पीएससी घोटाला, महादेव समेत कांग्रेस ने घोटाले ही घोटाले किए हैं।
2000 करोड रुपए का शराब घोटाला, 500 करोड रुपए का सीमेंट घोटाला, 5000 करोड़ का चावल घोटाला, 1300 करोड रुपए का गौठान घोटाला, डीएमएफ का 700 करोड़ रूपया का घोटाला, 100 करोड़ का सेल टैक्स घोटाला...; ऐसे कांग्रेस में घोटाले की लंबी फेहरिस्त है । छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आने पर इन सभी घोटालेबाजों पर सख्ती से कार्रवाई होगी, जांच की जाएगी और उन्हें जेल भी भेजा जाएगा । कांग्रेस ने गरीबों को धोखा दिया है। सामाजिक न्याय की थोथी बातें सुन सुनकर यहां का गरीब थक चुका है। गरीबों का भावनात्मक शोषण पीढ़ी दर पीढ़ी करते आ रहे कांग्रेस ने गरीबों का आत्मविश्वास पर प्रहार किया है । कांग्रेस एक परिवार व धन्ना सेठों की पार्टी है । उनके लिए गरीबी सिर्फ एक वोट बैंक है। लिहाजा गरीब का दुख दर्द उनको समझ नहीं आता है। कांग्रेस तिजोरी भरती रही गरीब और गरीब होता रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने गरीब कल्याण को सबसे बड़ा प्राथमिकता दिया है । हमने विश्वास दिलाया है कि गरीबी दूर होगी। भले गरीबी में जिएं हैं, लेकिन उनके बच्चों को गरीबी में जीने नहीं दिया जाएगा। गरीबी दूर करने आज भारत के हर गरीब मोदी के सिपाही बन गए हैं। भाजपा सरकार ने ईमानदारी से काम किया है । मोदी ने कहा कि मेरी नजर में सबसे बड़ी जाति एक है वह है गरीबी। मैं गरीबों का सेवक हूं भाई हूं, बेटा हूं । बीजेपी सरकार की नीतियों से गरीबी कम हुई है । साढे 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। गरीब समाज ने अब तय कर लिया है कि अपने बच्चों को गरीब नहीं रहने देंगे । इसलिए भाजपा को चुनना जरूरी है । लेकिन विपक्ष हमारी ताकत से भयभीत है। गरीब की एकता, गरीब के सपनों को तोडऩे के लिए सब एक हो गए हैं। षड्यंत्र का खेल खेल रहे हैं नई भाषा का इजाद कर रहे हैं । जातिवाद का जहर बोया जा रहा हैं । लेकिन विपक्ष के हर षड्यंत्र को नाकामयाब करना है। उन्होंने कहा कि पूरा देश मेरा परिवार है । आज गरीब आत्मविश्वास व स्वाभिमान से लबरेज है। इससे कांग्रेस को पीड़ा क्यों हो रही है। गरीब कल्याण की योजना रोकने कांग्रेस पूरा ताकत लगा देती है । प्रधानमंत्री आवास योजना 5 साल से रोक रखा है । छत्तीसगढ़ के भाई और बहनों ने मुझ पर भरोसा किया है। उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है ।उन्हें पक्का घर मिलेगा। गरीब को आपके बीच से निकलकर आगे बढऩे का अवसर मिलेगा ।उन्होंने कहा कि मैं भी आपके बीच से निकलकर यहां पहुंचा हूं। गरीबों की चिंता मेरा जीवन धर्म है।
करोना संकट में हमने किसी गरीब को भूखा सोने नहीं दिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाखों गरीबों को मुफ्त चावल दिया। हमने निश्चय किया है कि 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना अगले 5 साल के लिए और बढ़ाई जाएगी । उन्होंने कहा यह चुनावी वादा नहीं, मोदी की गारंटी है। यहां तक खाने कमाने बाहर जाने वाले श्रमिकों को भी मुफ्त राशन मिलेगा । वन मिशन वन राशन कार्ड का खाका खींचते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के हर कोने में मोदी का गारंटी कार्ड चलेगा। यहां तक हर कोने में गरीबों को मुफ्त में इलाज मिलेगा । इसकी गारंटी मोदी देता है। छत्तीसगढ़ में जनविरोधी भ्रष्ट सरकार ने 100 से अधिक जन औषधि केदो को बंद कर दिया है । दलित, ओबीसी मजदूर, शोषित, वंचित, पीडि़त लोग ही इसके लाभार्थी हैं । आज एक ओबीसी भारत का प्रधानमंत्री है, कांग्रेस इसी हजम नहीं कर पा रही है लिहाजा दिन भर गाली देती है। लेकिन विरोधी यह नहीं जानते कि देश के लोग, माता, बहने व परमात्मा मोदी की रक्षा कर रहे हैं । ओबीसी को गाली देने वाली कांग्रेस साहू समाज को क्यों गाली दे रही है। यह बड़ा सवाल है इसके लिए ओबीसी समाज कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा। छत्तीसगढ़ का आगामी 5 साल भाजपा का सुशासन का समय होगा । छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी 10 राज्यों में लाने के लिए हमारे पास रोड मैप तैयार है। दल्ली राजहरा से रावघाट रेल लाइन जल्द पूरी हो जाएगी ।भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को 20 गुना ज्यादा बजट विभिन्न कार्यों के लिए दिया है। सड़क कॉरिडोर, नेशनल हाईवे सहित अन्य राजमार्गों को उन्नयन किया जा रहा है, और छत्तीसगढ़ को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का एक-एक दाना धान केंद्र सरकार खरीदती है । उन्होंने पूछा कि ईश्वर साहू के बेटे का क्या गुनाह था, जिन्हें मौत की घाट उतार दिया गया । लेकिन लोग इन्हीं भावनाओं के चलते कमल पर वोट करेंगे और मोदी को मजबूत करेंगे। मोदी ने अंत में कहा कि मैं आप सबको एक संदेश देना चाहता हूं, आप सब मेरा यह काम जरुर करें, आप घर-घर जाना और बुजर्ग माता बहनों को कहना कि मोदी दुर्ग आए थे और उन्होंने सभी लोगों को नमस्कार भेजा है।
पवन देवांगन
0000
Related Articles
Comments
- No Comments...