(दुर्ग) गांधी ने मेहनत का सदा सम्मान किया - भूपेश बघेल

  • 02-Oct-23 01:33 AM

0 छत्तीसगढ के किसी भी बेरोजगार के साथ अन्याय नहीं होगा
दुर्ग, 02 अक्टूबर (आरएनएस)।  महात्मा गांधी की जयंंती को कांग्रेस सरकार द्वारा पुरे 90 विधानसभा में भरोसे की सम्मेलन के रुप में सभी विधानसभा में मनाया गया। इसी कड़ी में सीएम ने अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम सेलुद से शुरुआत किया। सर्वप्रथम ग्राम सेलुद के स्वतंत्रता सग्राम सेनानी के परिवार शहीद परिवार स्वर्गीय डोरीलाल बघेल के प्रपौत्र रवि बघेल का मंच से प्रतीक चिन्ह शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भाषण में कहा कि कहा गांधी और शास्त्री जी की देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। उनको पूरा देश नमन कर रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की भूमि ग्राम सेलुद को प्रणाम करता हूँ। आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को सम्मानित करते हुए गर्व महसुस कर रहा  हूं । गांधी ने मेहनत करने  वालो का सम्मान किया। श्रम करने वाले का छत्तीसगढ में सम्मान हो रहा है । सुत कातने वाले चरखा को  प्रतिक बनाकर गांधी जी ने श्रमवीरो का सम्मान किया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुजा अर्चना किया गया। वही ग्राम सेलुद के गांधी चौक स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मुर्ती का भी पूजा अर्चना किया गया ।
0000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment