(दुर्ग) ग्राम घोरारी में बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब एवं लाहन जप्त

  • 31-Oct-23 01:39 AM

दुर्ग, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन-2023 के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा ग्राम घोरारी में अवैध शराब धारण, विक्रय एवं चौर्यनयन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 03 प्रकरण कायम किये गए। सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि अज्ञात प्रकरणों से कुल 210 लीटर महुआ शराब एवं 2400 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च 34(2)के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जप्त मदिरा और लाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 51 हजार 500 रूपये है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थो के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त नम्बर कोई भी आम नागरिक 24 घंटे शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायताकर्ता के नाम को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाकर, प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।



0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment