(दुर्ग) चाकूबाजी कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार
- 09-Oct-23 03:39 AM
- 0
- 0
दुर्ग, ०९ अक्टूबर (आरएनएस)। दुर्ग पुलिस ने दो स्थानो पर चाकूबाजी कर दो लोगों को घायल कर फरार होने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार २७ मई को केलाबाड़ी दुर्ग निवासी मोहम्मद असगर के साथ विवाद के बाद डिपरापारार निवासी बादल सागर ने उसपर चाकू से हमला किया और फरार हो गया था ऐसे की एक दूसरे मामले में आरोपी बादल सागर ने १४ जुलाई को विवाद के बाद डिपरापारा निवासी शेख इदरिश अहमद पर भी चाकू से हमला किया था और फरार हो गया था। दोनों ही मामलों की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने अरोपी के खिलाफ धारा २९४,५०६,३२३,३२४,२५ बी,२७ आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। वहीं आरापी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसे रविवार ८ अक्टूबर को पुलिसपार्टी ने पेट्रोलिंग के दौरान पटेल चौक दुर्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।
लोकेश
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...