(दुर्ग) चिट्टा तस्कर गिरोह को एक और सदस्य गिरफ्तार

  • 29-Sep-25 02:38 AM

दुर्ग, 29 सितबंर (आरएनएस)। दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए चिट्टा बेचने वाले तस्कर गिरोह के सप्लाई चेन को लगातार ध्वस्त कियेे जाने का कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व इस मामले में पुलिस 19 आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपीगण संगठित होकर नशा एंव बिक्री का कार्य टकरते थे।
जिले में हो रहे नशे के कारोबार के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा दिये गए निर्देशानुसार नशे का कारोबार करने वालों के संबंध में नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान विश्वास चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना मोहन नगर के धारा 20 व 27 क 27 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2) ख बीएनएस 2023 के मामले की विवेचनाक्रम मे मामले में गिरफतार सभी आरोपीगण एक दुसरे के सम्पर्क मे रहकर योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशा करने हेतु अवैध रूप से चिट्टा हेरोईन लाकर खरीदी बिक्री करते है तथा वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर आपस में नशे की लेन देन की रकम सुविधानुसार नगद व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान कर एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार का कार्य पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक करते है। जिन लोगो का पता साजी कर दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये थाना मोहन नगर के अपराध में संलिप्त संदेहियो की पता साजी कर उनके विरूद्ध कार्यचाही की जा रही है। मामले मे विवेचना क्रम में आज दिनांक 29.09.2025 को एक और आरोपी आयुश बंशल निवासी हाउसिंग बोड जामुल को उसके घर से गिरफतार किया गया है। मामले में थाना मोहन नगर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। विवेचना में अन्य जो भी आरोपीगण की संलिप्ता पायी जायेगी उसे भी गिरफतार किया जायेगा।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment