(दुर्ग) चोरी के मामले में 8 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

  • 10-Jul-25 02:02 AM

दुर्ग, 10 जुलाई (आरएनएस)। जिले के थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में एक दुकान के अंदर घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले आठ माह से फरार चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बीएन राजू पिता स्व.बी.बी. रमन्ना उम्र 52 वर्ष निवासी 348-ए के सामने जो 2 रेल्वे कालोनी थाना जी.आर.पी चरोदा जिला दुर्ग के द्वारा दिनांक 16.10.2024 के रात्रि करीबन 10.30 बजे चरोदा स्थित अपने न्याय बैटरी की दुकान का शटर बंद करके अपने घर चला गया था। अगले दिन दिनांक 17.10.2024 के सुबह 8 बजे दुकान खोलने आया तब देखा दुकान का शटर उठा हुआ था और शटर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था प्रार्थी की सूचना पर थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग में उपरोक्त अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद इबयार के मेमोरण्डम में अपराध में संलग्न अभियुक्त सोनू साहू घटना के बाद से लगातार फरार था जिसे मुखबीर की सूचना पर कडी मशक्कत कर हांडी पारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया अभियुक्त अपने कथन में आरोपी मोहम्मद इबयार के साथ शटर का ताला तोड़कर रकम चोरी करने का प्रयास करना स्वीकार किया है। अभियुक्त सोनू उर्फ घनेन्द साहू् को धारा- 331(4),305(ए)62, बीएनएस के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment