(दुर्ग) छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर (अंडर-15) शतरंज प्रतियोगिता के तृतीय चक्र में रोमांचक मुकाबले

  • 18-Jul-25 12:49 PM

0 प्रभमन, आलोक एवं सालिक नवाज़ की शानदार जीत



दुर्ग, 18 जुलाई (आरएनएस)। आल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं अग्रसेन जन कल्याण समिति एवं अग्रवाल महिला समिति भिलाई के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा  17 से 20 जुलाई तक सेक्टर 6 भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित राज्य सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर/ अंडर-15/ 2025 के तृतीय चक्र में अनेक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आज तृतीय चक का शुभारम्भ समाजसेविका श्रीमती निर्मला राठी एवं अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी वूमेन फिडे इंस्ट्रक्टर सुश्री किरण अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर श्रीमती निर्मला राठी एवं अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सुश्री किरण अग्रवाल ने खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से खेलने एवं अच्छे खेल प्रदर्शन करने की अपील की ।
जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम बोर्ड पर कोरबा के दीपक सिंह एवं प्रभमन सिंह मल्होत्रा के बीच खेले गए मैच में काले मोहरों से खेलते हुए प्रभमान ने हंट गैम्बिट के तहत 2 पॉन अटैक करते हुए शानदार आक्रामकता दिखाई और गहरी रणनीति से मैच जीत लिया। वहीं द्वितीय बोर्ड पर रायपुर के आलोक कनोजे ने सफेद मोहरों से इटालियन ओपनिंग खेलते हुए 31वीं चाल में रायगढ़ की स्वरा बोरखडे को मात दी। स्वरा ने सिसिलियन डिफेन्स की कैनाल मेन लाइन अपनाते हुए प्रारंभिक चालों में कड़ी टक्कर दी, परंतु आलोक की सटीक योजना के आगे अंतत: उन्हें हार स्वीकार करनी पड़ी।
तृतीय बोर्ड पर रायपुर की प्रतिष्ठा अहिरवार ने इटालियन ओपनिंग के माध्यम से आक्रामक शुरुआत की, लेकिन राजनांदगांव के सालिक नवाज़ ने कारो-कैन एक्सचेंज वेरिएशन का उत्कृष्ट उपयोग करते हुए नियंत्रण बनाए रखा और मैच अपने पक्ष में कर लिया। प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अलंकार भिवगड़े हैं। उनके साथ स्न्र रॉकी देवांगन एवं शुभम बसोने डिप्टी चीफ आर्बिटर के रूप में सफल संचालन कर रहे हैं। फिडे आर्बिटर हर्ष शर्मा भी सहायक आर्बिटर के रूप में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। प्रतियोगिता में राज्य भर से प्रतिभावान खिलाडिय़ों का प्रदर्शन देखते ही बन रहा है और आने वाले चक्रों में मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। 3 अंको के साथ टॉप 15 खिलाडिय़ों में प्रभमन सिंह मल्होत्रा, अंशिका मिंज भव्यम झावर,आलोक कनोजे,सालिक नवाज,देवांश जैन,ऋषित अग्रवाल, वी विराट अय्यर,शिल्प कुमार घोड़ेसवार ,सोमिल चांदनी,ईशान सैनी,अलंकृत सिंह,प्रांजल सिंह,अद्वैत पांडे,तथा अंशुल शर्मा है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment