
(दुर्ग) जिला अस्पताल में हंगामा, युवक की मौत पर परिजनों ने किया विरोध
- 17-Sep-25 07:49 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 17 सितंबर (आरएनएस)। दुर्ग के जिला अस्पताल में सोमवार को उस वक्त भारी बवाल हो गया जब एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
मृत युवक की पहचान प्रभात सूर्या के रूप में हुई है, जो सिद्धार्थनगर का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, प्रभात ने चूहे मारने की दवाई खा ली थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि युवक को एक दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था और डिस्चार्ज से पहले उसे एक इंजेक्शन लगाया गया। इसके कुछ ही देर बाद युवक को खून की उल्टी होने लगी और पांच मिनट के भीतर उसकी मौत हो गई।
इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस भी तैनात करनी पड़ी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक अरुण वीरा भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन के कारण ही युवक की मौत हुई और अस्पताल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...