(दुर्ग) जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के जन्म दिवस पर उमड़ा जन सैलाब

  • 01-Jul-25 02:42 AM

0 सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर गजेंद्र यादव ईश्वर साहू वरिष्ठ नेताओं,समेत कार्यकर्ताओं ने जन्म दिवस समारोह में दी बधाई
0 जन्मदिवस के अवसर पर वरिष्ठ नेताओं ,पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस द्वारा दी गई जन्मदिवस की बधाई एवं आशीर्वाद मेरे जीवन भर की पूंजी - सुरेंद्र कौशिक जिला भाजपा अध्यक्ष
दुर्ग, 01 जुलाई (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया होर्डिंग बैनर पोस्टर के माध्यम से अपनी बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।  
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, संगठन महामंत्री पवन साय, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, एवं प्रदेश स्तर के नेताओं और पदाधिकारीयों ने दूरभाष के माध्यम से उन्हें बधाई अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में लोक सभा के सांसद विजय बघेल, विधायक गण ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, ईश्वर साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, महापौर अलका बाघमार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, उपाध्यक्ष पवन शर्मा,नगर निगम सभापति श्याम शर्मा, पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे,कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष  मीना वर्मा, धमधा जनपद पंचायत अध्यक्ष लीमन साहू, उतई नगर पंचायत सरस्वती साहू, धमधा नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, निवृत्तमान जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रितपाल बेलचंदन, शिव चंद्राकर, कांतिलाल बोथरा, अजय तिवारी, राजेश ताम्रकार, समस्त 17 मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता विभिन्न समाज के प्रमुख, सामाजिक,  धार्मिक संगठन एवं प्रशासनिक अधिकारियों अधिवक्ता संघ के सदस्य गण ने जन्मदिवस की बधाइयां शुभकामनाएं दी। जन्मदिवस  के दिन की शुरुआत प्रात: काल में माता चंडिका  के दर्शन किया, उसके पश्चात छतागढ़ में स्थित गौशाला में गायों को फल सब्जी गुड़ चना खिलाया, एक पेड़ मां के नाम  पौधा लगाया, वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों को फल और बिस्कुट का वितरण किया।  कार्यकर्ताओं द्वारा उनके जन्म दिवस के अवसर पर मंगलम में संगीत संध्या का आयोजन किया था जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सांसद विजय बघेल, विधायक  गजेंद्र यादव, ईश्वर साहू ने गाना गया।
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहां की जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने व्यस्ततम जिंदगी से समय निकालकर जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की साथी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा होडिंग बैनर पोस्टर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी बधाइयां प्रेषित की यह मेरे लिए मेरे जीवन की अमूल्य पूंजी है जिस तरह आप सभी ने मेरे जन्म दिवस के अवसर पर बधाई शुभकामनाएं और स्नेह प्रदान किया  आप सभी से मुझे जिंदगी भर स्नेह आशीर्वाद और सम्मान  मिले यही मेरी कामना रहेगी। और आप सभी का मान मेरा मान और मुझे बरकरार रखूं यही मेरा प्रयास रहेगा।      
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment