
(दुर्ग) डॉ आलोक दीक्षित ने पूरी की 100 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन
- 14-Sep-25 03:46 AM
- 0
- 0
0 कट ऑफ समय से 9 घंटे पहले ख़त्म की दौड़
दुर्ग, 14 सितंबर (आरएनएस)। भसीन स्पोट्र्स द्वारा बैंगलोर के पास मरसांद्रा के जंगल में अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया गया। दौड़ में लगभग 200 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया । दौड़ में अलग अलग दुरियों के लिए कैटेगरी निर्धारित की गई थी। इस दौड़ में दुर्ग के प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक दीक्षित ने 100 किलोमीटरकी दौड़ में हिस्सा लिया। उन्होंने यह दौड़ कट ऑफ समय से 9 घंटे पहले खत्म की और विजेता बने। डॉ. दीक्षित इसके पहले भी कई मैराथन व अल्ट्रा मैराथन में भाग ले चुके हैं । उन्होंने 42.2 किलोमीटर की 10 से अधिक दौड़ पूरी की हैं।
इसके अलावा अल्ट्रा मैराथन में 45 ,50 ,63 , 80 किलोमीटर की कई दौड़ें भी पूरी कर चुके हैं ।
डॉ आलोक दीक्षित ची रनिंग के सर्टिफाइड ट्रेनर भी हैं। बेंगलोर में आयोजित अल्ट्रा मैराथन दौड़ मैं उपलब्धि हासिल करने के लिए डॉ. दीक्षित को बधाई दी गई है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...