(दुर्ग) तीन युवकों ने मिलकर किया एक युवक पर चाकू से हमला,घायल

  • 13-Apr-25 07:28 AM

दुर्ग, 13 अप्रैल (आरएनएस)।  दुर्ग में चाकू बाजो के हौसले फिर एक बार बुलंद है देर रात एक बार फिर तीन युवकों ने मिलकर एक युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया घायल युवक का नाम संदीप बघेल है जो कि गौतम नगर का रहने वाला है दरअसल संदीप अपने दोस्तों के साथ खड़ा था इस बीच तीन युवा आए और संदीप के साथ बातचीत करने लगे फिर गाली गलौज करते हुए एक युवक ने जेब से चाकू निकाला और संदीप बघेल पर प्रहार करके तत्काल वहां से रफू चक्कर हो गए संदीप के साथ खड़े युवकों ने चाकू बाज को पकडऩे की कोशिश की लेकिन वे फरार हो गए संदीप को सुपेला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लेया गया जहां से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है फिलहाल सुपेला थाना पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment