(दुर्ग) तेज रफ्तार हाईवा ने आठ मवेशियों को कुचला, मौके पर ही मौत

  • 17-Sep-25 11:24 AM

दुर्ग, 17 सितंबर (आरएनएस): देर रात एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाफना टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे बैठे आठ मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हाईवा राजनांदगांव की ओर से दुर्ग आ रही थी, तभी बाफना टोल प्लाजा के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और मवेशियों को रौंद दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा चालक को हिरासत में ले लिया। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बजरंग दल के कार्यकर्ता बलदाऊ साहू ने घटना को गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त के लायक नहीं है और आरोपी चालक को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment