(दुर्ग) दिनदहाड़े चाकू से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट, दूसरा घायल

  • 23-Oct-25 05:22 AM


दुर्ग, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के खुर्सी पार स्थित तेलहा नाला इलाके में त्योहार के समय रंगोली को लेकर हुआ विवाद एक भीषण चाकूबाजी की घटना में बदल गया। घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक मंगल की भांजी ने अपने घर के बाहर रंगोली बनाई थी। इसी दौरान राजेश और रविंद्र नामक युवकों ने रंगोली को बिगाड़ दिया और उस पर बाइक चला दी। इस बात से नाराज होकर मंग?ल और तुषार वर्मा ने राजेश और रविंद्र से बहस की, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। विवाद बढऩे पर मंगल और तुषार ने जेब से चाकू निकाल लिया और हमला करने की कोशिश की, तभी राजेश और रविंद्र ने उनसे चाकू छीनकर पलटवार कर दिया। इस दौरान मंगल को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार, मृतक मंगल का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को बारीकी से खंगाला जा रहा है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment