(दुर्ग) दुर्ग जिले के दो शिक्षक निलंबित, जांच में सामने आई गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता

  • 27-Sep-25 10:53 AM

दुर्ग, 27 सितबंर (आरएनएस )। जिले के पाटन विकासखंड स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महुदा में पदस्थ दो शिक्षकों को गंभीर कदाचार और लापरवाही के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा), दुर्ग आर.एल. ठाकुर ने शिक्षक एलबी प्रफुल्ल साहू और शिक्षिका एलबी सीमा शर्मा के विरुद्ध यह कार्रवाई की है। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक प्रफुल्ल साहू पर आरोप है कि उन्होंने त्रैमासिक परीक्षा ड्यूटी के दौरान एक छात्र से अपना मोबाइल लेकर सेल्फी स्टिक के साथ फोटो और वीडियो बनवाए। इसके अतिरिक्त, विद्यालय की प्रार्थना सभा के दौरान उन्होंने एक सहकर्मी शिक्षिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनका मजाक उड़ाया। जांच में यह भी सामने आया कि पढ़ाई के समय वे हारमोनियम बजाते थे, जिससे पढ़ाई का माहौल बाधित हुआ।
वहीं, शिक्षिका सीमा शर्मा पर मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) व्यवस्था में लापरवाही बरतने का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने न तो बच्चों को निर्धारित मात्रा में भोजन उपलब्ध कराया और न ही मेनू के अनुसार भोजन परोसा। इससे बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ा, जबकि यह योजना बच्चों को कुपोषण से बचाने और उन्हें बेहतर शिक्षा माहौल देने के उद्देश्य से संचालित की जाती है।जांच रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि दोनों शिक्षकों ने स्टाफ रूम की बजाय अलग कक्ष में बैठना शुरू कर दिया था, जिससे स्कूल में सहयोग की भावना प्रभावित हुई और स्टाफ के बीच तनाव का माहौल बन गया। इस व्यवहार से विद्यालय की कार्यप्रणाली, बच्चों की पढ़ाई और समग्र वातावरण पर नकारात्मक असर पड़ा।इन मामलों को गंभीर मानते हुए शिक्षा विभाग ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 का उल्लंघन करार दिया है। विभागीय आदेश में यह भी कहा गया है कि शिक्षकों की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत से ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी नाराजगी है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment