(दुर्ग) दुर्ग में ईडी की छापेमारी, कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़ी जांच तेज

  • 18-Sep-25 10:47 AM

दुर्ग, 18 सितंबर (आरएनएस): दुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक बार फिर **कस्टम मिलिंग घोटाले** से जुड़े मामले में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, दो गाड़ियों में सवार होकर **ईडी के छह अधिकारी** भिलाई के हुडको क्षेत्र पहुंचे और एक स्थानीय निवासी **सुधाकर रावके** के घर पर दबिश दी।

सूत्रों के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई **लगभग 140 करोड़ रुपये के कस्टम मिलिंग घोटाले** की जांच से जुड़ी है। इस मामले में पूर्व में **पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा** और कारोबारी **अनवर ढेबर** की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब जांच एजेंसी ने मामले की परतें और गहराई से खोलनी शुरू कर दी है।

ईडी अधिकारी सुधाकर रावके के घर पर दस्तावेजों की **बारीकी से जांच** कर रहे हैं। साथ ही, परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई आज सुबह से शुरू हुई और देर तक चलने की संभावना है।

गौरतलब है कि कस्टम मिलिंग घोटाला राज्य का एक **बड़ा वित्तीय घोटाला** माना जा रहा है, जिसमें सरकारी अनाज की प्रोसेसिंग और वितरण में भारी अनियमितताओं का आरोप है। ईडी इस मामले में धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की कड़ी जोड़ने में जुटी है।

अधिकारियों द्वारा जब्त दस्तावेजों और पूछताछ के आधार पर आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment