
(दुर्ग) दुर्ग में शिक्षकों का प्रदर्शन: युक्तियुक्तकरण के विरोध में साझा मंच ने किया जोरदार प्रदर्शन
- 02-Jul-25 12:22 PM
- 0
- 0
दुर्ग, 02 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आज शिक्षकों ने शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन हाल ही में हुए युक्तियुक्तकरण (रैशनलाइजेशन) में कथित भेदभाव और विसंगतियों के विरोध में था। सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने हिंदी भवन से कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया। शिक्षकों ने अपनी चार-सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से क्रमोन्नति का जनरल ऑर्डर जारी करने, पूर्व सेवा अवधि के आधार पर पेंशन व अन्य लाभ देने और वर्तमान युक्तियुक्तकरण को निरस्त कर 2008 के सेटअप के आधार पर युक्तियुक्तकरण करने की मांग की गई है। शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष किशन देशमुख ने कहा कि जो गलती युक्ति युक्त कारण में अधिकारियों द्वारा की गई है उसे रिवाइज करने की जरूरत है जानबूझकर के शिक्षकों को अतिशेष दर्शाया गया जो कि गलत है। वही युक्तियुक्त कारण के तहत दुर्ग से धमधा गई शिक्षिका सरोजिनी बघेल बघेल ने कहा की उनके 21 साल की नौकरी में चार बार युक्तिकरण में फांसी है मुझे हर बार नए सेटअप में भेजा जाता है जबकि जो आज स्कूल में हेड मास्टर बनकर बैठे हैं उनके जगह गणित में बीते 11 साल से पढ़ रही थी, और अब बच्चों का भविष्य अधर में है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...