(दुर्ग) दुर्ग यातायात पुलिस ने देर रात वाहन चालकों की विशेष चेकिंग की

  • 12-Jul-25 10:38 AM

दुर्ग, 12 जुलाई (आरएनएस)। दो पहिया वाहन में तीन सवारी, नशे में वाहन चलाने वाले, तेज रफ्तार लापरवाह वाहन चालको एवं वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक किया गया। कुल-237 लापरवाह वाहन चालको पर कार्यवाही की गई। नशे में वाहन चलाने वाले 08 चालको का वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु एवं लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही करने जिले के प्रमुख मार्ग में शाम 6 बजे से देर रात तक विशेष वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर दो पहिया वाहन में तीन सवारी, तेज रफ्तार,ब्लैक फिल्म, मोडिफाइड साइलेंसर वाहनों पर कार्यवाही करने के प्राप्त निर्देश की गई कार्यवाही।


यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कल दिनांक को दुर्ग बस स्टेण्ड, जेल चौक, जुनवानी चौक, गुरूद्वारा चौक, खुर्सीपार चौक, सिरसा गेट, अहिवारा मोड, ग्लोब चौक, बेरोजगार तिराहा एवं छावनी चौक पर यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों की विशेष चेकिंग पाइंट ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें नशे में प्रतीत होने वाले भारी एवं छोटे सभी वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक किया गया जिसमें 08 वाहन चालक नशे में वाहन चलाते पाये गये जिनके वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया साथ ही दो पहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाते 36 वाहन चालको पर, तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते 25, ब्लेक फिल्म में 02, बिना हेलमेट 56 एवं अन्य धराओ के तहत कुल-237 वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर लायसेंस निलंबन हेतु संबंधित परिवहन विभाग को भेजा गया। साथ ही यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नो पार्किग में खडे वाहनो को पेट्रोलिंग द्वारा ई चालान की कार्यवाही कर वाहनो को हटाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment