(दुर्ग) नंदनी एयरबैस के अंदर सूखे पेड़ों में लगी भीषण आग

  • 08-Apr-25 08:23 AM

0-दुर्ग अग्निशमन दल ने मोके पर पहुंचकर बड़ी घटना होने से संभाल लिया
दुर्ग, 08 अप्रैल (आरएनएस)।  ग्राम नंदिनी में स्थित नंदनी एयरबैस के अंदर सूखे पेड़ों में भीषण आग लगी जो कि पूरे एयर वेस में फैल गया तत्काल सूचक द्वारा अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में अग्निशमन के दमकल टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने एयरबेस में फैले आग को विभिन्न विभिन्न स्थानों पर जाकर बड़े बहादुरी से कंट्रोल किया और आग को एयरबेस में स्थित कंट्रोल रूम एवं कार्यालय की तरफ ब ढऩे से रोक लिया गया जिससे जिले में बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बचा। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, फि लहाल पुलिस जांच कर रही है। अग्निशमन दल प्रभारी महेन्द्र चन्देल और अग्निशमन कर्मचारी रमेश कुमार, भीषम, धर्मेन्द्र कुमार ने टीम बनाकर घटना स्थान पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment