(दुर्ग) नगपुरा में हुये महिला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पकड़ाया

  • 29-Sep-25 02:39 AM

दुर्ग, 29 सितबंर (आरएनएस)। जिले के चौकी नगपुरा थाना पुलगांव क्षेत्र में एक महिला की सर कुचलकर हत्या किये जाने के मामले में फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या के बाद से फरार था तथा हत्या के बाद भाग कर
डोगरगढ़ तथा तिरूअंनतपूरम चला गया था और वापस आते ही पकड़ा गया।
बता दें कि दिनांक 20/09/2025 को ग्राम टेमरी में अज्ञात महिला का पत्थर से कुचला शव मिला था। पुलिस की जांच कार्यवाही मृतका की पहचान गंगोत्री उर्फ गंगा जांगडे पिता हरीशचंद ग्राम दादर हाल पोटिया चौक दुर्ग के रूप में हुई थी। मामले की जांच में पुलिस ने दिनांक 25/09/2025 को आरोपी 6 आरोपी निर्भय जांगड़े उम्र 19 साल पता जालबांधा खैरागढ, जयदीप साहू उम्र 19 साल पता कातुल बोर्ड दुर्ग,मनीष बंजारे 19 साल पता आशा नगर दुर्ग, पवन कुमार सिंह पता कातुल बोर्ड भिलाई, हेमलता बंजारे कातुल बोर्ड भिलाई तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। वहीं मामले का मुख्य आरोपी आकाश बघेल उर्फ मोनू पिता बिसहत बघेल उम्र 27 वर्ष कातुल बोर्ड हरिनगर जो  घटना के बाद से फरार था।  और भागकर डोंगरगढ़ तथा तिरूअंनतपूरम चला गया था और वापस आते ही पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।
पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वाटर फिल्टर प्लांट में कम्पयूटर आपरेटर के पद पर संविदा कर्मी था पूछताछ पर आरोपी ने बताया है कि यह गंगोत्री जांगड़े से इसने चर्चा किया था कि अमन नाम का बड़ा अफसर इसके परिचित का है जो नगर पालिका नगर पंचायत में नौकरी लगवा देता है। यादि किसी को नौकरी की आवश्यकता हो तो पद के हिसाब से 30 से 50 हज़ार के बीच में संविदा में नौकरी लग जाएंगी और यह अपने दूसरे मोबाईल से अमन बन कर गंगोत्री जांगड़े को फोन कर यह विश्वास दिलाता था कि आप पैसा आकाश के एकाउन्ट में ट्रांसफर कर दो नौकरी लग जाऐगी। दिनांक 20/09/2025 को चरौदा में आकाश द्वारा इन्टर यू आयोजित होने की जानकारी दी गई थी। गंगोत्री ने आकाश के बारे में अपनी परिचित को कहा था कि अगर 20/09/2025 को संबंधित विभाग में इन्टरव्यु नहीं हुआ तो आकाश और अमन नाम के व्यक्ति के विरूद्ध शिकायत कर देगी। आकाश को इस बात की जानकारी होने पर निर्भय जांगड़े को गंगोत्री की हत्या करने के लिए एक लाख रूपये की सुपाड़ी दिया। पैसा का रकम निर्भय के छग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कातुलबोर्ड के एकाउन्ट में ट्रांसफर किया। दिनांक 19/09/2025 को मृतिका को आकाश व निर्भय खाना खिलाने के नाम पर ग्राम टेमरी ले गए।  निर्भय ने अपना बेल्ट निकाला गले में फँसा दिया और आकाश ने गंगोत्री को पटक दिया। दोनों ने मिलकर बेल्ट तथा चुनरी से गंगोत्री का गला घोट कर हत्या कर दिये मृतिका की पहचान छुपाने उसके चेहरे को पत्थर से पटक कर विकृत कर दिये घटना के बाद मौके से दोनों आरोपी फरार हो गये थे। मुख्य आरोपी आकाश डोगरगढ़ मेले में एवं तिरूअंतपूरम में हेमलता बंजारे के कहने पर फरारी काटा था, जो दुर्ग आने पर रेल्वे स्टेशन के पास से पकड़ा गया है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment