(दुर्ग) नशीली दवओं के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

  • 17-Sep-25 03:01 AM

 दुर्ग,17 सितबंर (आरएनएस)। दुर्ग पुिलस ने नशीली दवा एवं सिरप का जखीरा बरामद करते हुए मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से 17208 नशीली टेबलेट तथा 12 नग सिरप जब्त किया है। आरोपी आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानो में अपराध दर्ज है। 

बता दें कि दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे महाअभियान के अंतर्गत जिला दुर्ग दिनांक 16.09 2025 को नशे की सामान बेचने वाले अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में कई टीम बनाकर अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।

अभियान के अंतर्गत सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदीप्ती नगर बंशी बिहार बोरसी में एनडीपीएस एक्ट नशीली सिरप व गोलियों सहित पूर्व में चालान हुये आरोपी वैभव खंडेलवाल पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल को चेक कर पूछताछ किया गया तब आरोपी वैभव ने नशीली प्रतिबंधित गोली व सिरप जो बिना पंजीकृत चिकित्सक के पर्ची के बिना नहीं दी जा सकती का सेवन व व्यापार करना बताया। आरोपी ने बताया कि वह वैभव फ र्मा सिटिकल के नाम से फर्जी लायसेंस बनाया तथा जीएसटी नो.22 फैक्सपीके2749काज़ा लेकर दवाओं के मैनुफैक्चर (निर्माता) से सीधे तथा बिजनेस टू बिजेनेस प्लेटफार्म इंडिया.मार्ट से नशे में उपयोग किये जाने वाली प्रतिबंधित दवा गोली व दवा ऑनलाईन मंगा कर बेचता है। पेमेन्ट ई-एकाउन्ट से ऑनलाईन करता है। गोलियों व सिरप का सेवन स्वयं करता है तथा अन्य लोगों को बेचकर व्यापार करता हैं। पुलिस ने आरोपी वैभव खंडेलवाल के कब्जे से (1) सिरप जेबिस्कन (2) टेबलेट पिएंकोप्लस (2) अल्प्राजोलम (4) नाइट्रोटें (5) निक्टर (6) नाइट्रेज़पम कुल टेबलेट 17208 (सत्रह हजार दो आठ) सिरप 12 नग तथा मोबाईल 1 प्लस जप्त किया गया है। धारा 8 22 (ग) 27 (कै) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।

आरोपी वैभव पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर 35 सड़क नं 4 बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग को 17.09.2025 को गिरफ्तार कर सीजेएम दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया है।

आरोपी वैभव खंडेलवाल पूर्व में वर्ष 2022 एवं 2023 में मोहन नगर थानें से एनडीपीएस के प्रकरण में चालान हो चुका है। आरोपी के पूरे नेक्सस की विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में की जा रही है।

आरोपी के खिलाफ थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 30/2017 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत, थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 241 / 2022 धारा 22, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट एवं अपराध क्रं. 520/2023 धारा 6/22 (ग) / 27 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत तथा 

थाना दुर्ग के अपराध क्रं. 699/2019 धारा 429 भादवि के तहत अपराध दर्ज है।

000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment