
(दुर्ग) नशेडिय़ों ने कटर से किया हमला, पुलिस ने 7-8 आरोपियों को दबोचा
- 19-Sep-25 05:43 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 19 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कटरबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो सामाजिक सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं। इसी कड़ी में आज भिलाई के शारदा पारा कैम्प 2 इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। यहां नशे में धुत सात से आठ असामाजिक तत्वों ने एक युवक पर जमकर कटर चलाया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, शारदा पारा कैम्प 2 निवासी सन्दीप साहू (उम्र करीब 30 वर्ष) अपने घर के सामने गली में खड़े थे। तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके सामने गाली-गलौज शुरू कर दी। सन्दीप ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो नशे के आगोश में डूबे ये लड़के भड़क गए। गुस्से में आकर उन्होंने सन्दीप पर कटर से कई वार किए, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। घटना के दौरान आसपास के लोग दहशत में भाग खड़े हुए, लेकिन किसी ने हिम्मत दिखाकर सन्दीप को तुरंत नजदीकी लाल बहादुर शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि सन्दीप को कई घाव आए हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी नशे के नशे में थे और इलाके में पहले भी छोटे-मोटे झगड़ों के लिए कुख्यात रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस हरकत में आ गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने फरार आरोपियों को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी गाली-गलौज को लेकर भड़कने की बात कबूल कर चुके हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से कटर बरामद किया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी दुर्ग ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी और इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी। यह घटना दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में बढ़ती कटरबाजी और नशे की प्रवृत्ति को उजागर करती है। हाल ही में जिले में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें आपसी विवाद से हिंसा भड़क रही है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से नशा मुक्ति अभियान चलाने और सख्त निगरानी की मांग की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत दें ताकि अपराध रोके जा सकें।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...