(दुर्ग) नशे के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही-एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 20 आरोपी सलाखों के पीछे

  • 29-Sep-25 02:26 AM

दुर्ग, 29 सितंबर (आरएनएस)। जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर विशेष अभियान च्च्विश्वासज्ज् के अंतर्गत थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि अपराध क्रमांक 460/2025 धारा 21(ख), 27क, 27 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2)ख बीएनएस 2023 के तहत दर्ज मामले में अब तक कुल 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सभी आरोपी संगठित होकर योजनाबद्ध तरीके से चिट्टा (हेरोइन) की खरीद-बिक्री करते थे। आरोपीगण पंजाब से नशा मंगाकर दुर्ग-भिलाई में सप्लाई करते थे और आपस में व्हाट्सएप कॉल व ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए रकम का लेन-देन करते थे।
आज 29 सितंबर 2025 को पुलिस ने एक और आरोपी आयुश बंशल, हाउसिंग बोर्ड जामुल को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गौरतलब है कि इस प्रकरण में पहले ही 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान अन्य संलिप्त आरोपियों की भी पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस कार्रवाई में थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment