(दुर्ग) नशे के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी, तीन और आरोपी गिरफ्तार

  • 06-Oct-25 12:47 PM

0 अब तक 24 आरोपी चिट्टा तस्करी प्रकरण में चढ़े पुलिस के हत्थे
दुर्ग, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में नशे के कारोबार के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान च्च्विश्वासज्ज् के तहत दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चिट्टा (हेरोइन) तस्करी से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 5 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य संगठित होकर पंजाब से अवैध रूप से चिट्टा लाकर दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में उसकी खरीद-बिक्री करते थे। आरोपी आपस में व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क कर नकद और ऑनलाइन माध्यम से नशे की रकम का आदान-प्रदान करते थे। पुलिस जांच में अब तक यह सामने आया है कि इस गिरोह के तार पंजाब राज्य से जुड़े हुए हैं।
इस मामले में अब तक कुल 24 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिनमें हाल ही में पकड़े गए तीन आरोपियों में आशीष सिंह उर्फ मुज्जी, निवासी कुरूद, थाना जामुल। लोकेश अवस्थी उर्फ लल्ली, निवासी देवार मोहल्ला, खुर्सीपार। एवं अजय सोनी, निवासी हाउसिंग बोर्ड, थाना जामुल शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की संयुक्त मेहनत का परिणाम है। नशे के कारोबार की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment