(दुर्ग) पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या,टेमरी गांव में मिली लाश

  • 20-Sep-25 01:13 AM

दुर्ग, 20 सितबंर (आरएनएस)। दुर्ग जिले के टेमरी गांव में एक युवती की पत्थर से कुचलकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। युवती का शव गांव के पास स्थित नाले के किनारे गुलाबी चुन्नी में लिपटा हुआ मिला। मामले में पुलगांव पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दुर्ग जिले के टेमरी गांव के पास स्थित नाले में ग्रामीणों ने एक युवती की लाश पड़ी देखी और तत्काल इसकी सूचना पुलगांव थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर लाश का पोस्टमार्ट के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार युवती का शव चुनरी से ढंका हुआ था तथा जब पुलिस कर्मियों ने चुनरी हटाकर देखा तो युवती का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था। हालांकि मृतका की पहचान नही हो पाई है पर प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के साथ मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती कौन थी और उसकी हत्या किन परिस्थितियों में की गई। पुलिस आसपास के गांवों में लापता महिलाओं की रिपोर्ट की जानकारी जुटा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment