
(दुर्ग) परिवर्तन के प्रति मतदाताओं में गजब का उत्साह - ललित चंद्राकर
- 31-Oct-23 01:33 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। मंगलवार को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने अंजोरा मंडल के ग्राम खपरी और अंजोरा में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान श्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेसी कुशासन के खिलाफ जन आक्रोश एवं परिवर्तन के प्रति दुर्ग ग्रामीण की जनता में अद्भुत उत्साह और जोश है। जिसे देखकर आश्वस्त हूँ कि दुर्ग ग्रामीण समेत समूचे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन , मंडल अध्यक्ष गिरीश साहू,थानु राम साहू, माधव देशमुख, जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तीरथ यादव, मुकेश बेलचंदन, दिनेश देशमुख, मनोज सोनी,नेतु दास, यामिनी हरमुख , दिव्या साहू , नारायण साहू, डिलेवर साहू, ललित निषाद, चंपा बाई यादव, सुखदेव ठाकुर, जीतू देवांगन, मदन यादव, हेमिन साहू, केकती साहू सहित सैकड़ों कार्यकत्र्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...