(दुर्ग) परिवार के शिशुओं एवं माता-पिता का कुल 6 डी.एन.ए सैम्पल

  • 07-Feb-25 10:14 AM

0- बच्चा अदला-बदली प्रकरण
दुर्ग, 07 फरवरी (आरएनएस)। जिला चिकित्सालय दुर्ग के मातृ-शिशु अस्पताल में बच्चा अदला-बदली के प्रकरण में न्यायपीठ बालक कल्याण समिति दुर्ग द्वारा शिशुओ एवं माता-पिता के डी.एन.ए टेस्ट हेतु पारित आदेश के पालन में 06 फरवरी 2025 को जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा पैथोलाजिस्ट एवं लैब टैक्नीशियन की टीम गठित कर दोनो परिवार के शिशुओं एवं माता-पिता का कुल 06 डी.एन.ए सैम्पल लेकर जांच हेतु स्टेट फारेंसिक साइंस लेवारिटी रायपुर भेजा गया है। डी.एन.ए की रिर्पोट प्राप्त होने पर न्यायपीठ बालक कल्याण समिति दुर्ग को अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाएगा। वर्तमान में दोनो शिशु स्वस्थ्य है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment