
(दुर्ग) पुलगांव पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई,5 गिरफ्तार
- 25-Sep-25 02:33 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 25 सितबंर (आरएनएस)। जिले के पुलगांव थाना अंतर्गत ग्राम टेमरी (नगपुरा) में 20 सितंबर को पत्थर से कुचली हुई महिला की लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। मामला ठगी और धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ निकला, जहां नौकरी लगाने के नाम पर वसूले गए पैसों की शिकायत करने पर महिला की हत्या की साजिश रची गई। बता दें कि 20 सितंबर को ग्राम टेमरी में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। शव का चेहरा बुरी तरह पत्थर से कुचला गया था ताकि पहचान छिपाई जा सके। नगपुरा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 103 बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एफएसएल टीम और प्रशिक्षु आईपीएस भी पहुंचे। जांच के दौरान शव की पहचान गंगोत्री उर्फ गंगा जांगड़े (निवासी ग्राम दादर, हाल पोटिया चौक दुर्ग) के रूप में हुई। पुलिस विवेचना से पता चला कि गंगोत्री जांगड़े पिछले 7-8 महीनों से दो लोगों के संपर्क में थी। वह उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर लगातार रकम देती आ रही थी। लेकिन नौकरी न मिलने से परेशान होकर उसने आरोपियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। 19 सितंबर को गंगोत्री ने आरोपी को चेतावनी दी कि यदि अगले दिन तक नौकरी का इंटरव्यू नहीं हुआ तो वह पुलिस में शिकायत कर देगी। इससे घबराकर आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथी निर्भय जांगड़े निवासी जालबांधा को गंगोत्री की हत्या के लिए एक लाख रुपए देने का सौदा किया। यह रकम निर्भय के ग्रामीण बैंक खाते में ट्रांसफर भी की गई। साजिश में हेमलता बंजारे भी शामिल हुई। तीनों ने विडियो कॉल कॉन्फ्रेंसिंग कर हत्या की योजना बनाई। हेमलता के खाते में भी पूर्व में बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी। योजनानुसार 19 सितंबर की रात आरोपी ने गंगोत्री को ढाबे चलने के बहाने घर से बाहर बुलाया। रात करीब 9 बजे निर्भय और उसका साथी उसे बाइक से लेकर निकले। टेमरी पहुंचने पर निर्भय ने बेल्ट निकाला और साथी ने गंगोत्री को जमीन पर पटक दिया और बेल्ट और चुनरी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई तथा पहचान छुपाने के लिए चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया। लूट और सबूत छुपाने की कोशिश हत्या के बाद मृतका के आभूषण उतार लिए गए, लेकिन वे आर्टिफिशियल होने के कारण बाद में पर्स सहित फेंक दिए गए। गंगोत्री का मोबाइल निर्भय ने अपने पास रखा और बाद में दोस्तों को घटना बताकर छुपाने दे दिया। आरोपी ढाबे में खाना खाकर बाफ ना टोल प्लाजा होते हुए कातुल बोर्ड लौट आए। हत्या में प्रयुक्त बाइक (सीजी 07 डीवाई 4975) को भी आरोपी ने एक मित्र के पास छुपा दी। गिरफ्तार आरोपी पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद 25 सितंबर को छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें निर्भय जांगड़े, 19 वर्ष, निवासी जालबांधा खैरागढ़ जयदीप साहू, 19 वर्ष, निवासी कातुल बोर्ड दुर्ग मनीष बंजारे, 19 वर्ष, निवासी आशा नगर दुर्ग पवन कुमार सिंह, 18 वर्ष, निवासी कातुल बोर्ड भिलाई हेमलता बंजारे, 38 वर्ष, निवासी कातुल बोर्ड भिलाई पुलिस ने इनके खिलाफ हत्या, आपराधिक षड्यंत्र, साक्ष्य छुपाने, लूट और अपराधी को संरक्षण देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस ने बताया कि कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम संभावित स्थलों पर रवाना की गई है। जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लेने की संभावना जताई गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...