(दुर्ग) पूर्व विवाद को लेकर फावड़े से प्राणघातक हमला,आरोपी गिरफ्तार

  • 01-Oct-25 02:05 AM

दुर्ग,01 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले की थाना उतई पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर फ ावड़े से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।          
बता दें कि दिनांक 30/09/2025 को प्रार्थी देवेंद्र कुमार यादव पिता संजू कुमार यादव उम्र 27 वर्ष पता इंदिरा नगर उतई के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह रोजी मजरे का काम करता है दिनांक 30.09.2025 को इंदिरा नगर चौक स्थित दुर्गा पंडाल में प्रसाद बांट रहा था, रात्रि करीबन 8:30 बजे बाथरूम शौच आने पर वह पैंडल के बाजू में स्थित बिल्डिंग जो कुंदन साहू का है उसके छत पर शौच बाथरूम करने गया था इस समय उसके पीछे से लेखराम कुर्रे अपने हाथ में एक पाउडर लेकर छत पर पहुंच गया और पुरानी रंजिश के चलते मां बहन की गंदी-गंदी गाली देकर आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा कह कर चांद से मारने की नीयत से लोहे की फ ावड़े से उसके सिर पर वार कर गहरा चोट पहुंचाया जिससे बहुत खून बहने लगा वह छत से नीचे जाने का प्रयास किया तो आरोपी लेखराम कुर्रे के द्वारा उसे पीछे से पड़कर छत से नीचे फेंकने की कोशिश किया तब वह अपना जान बचाकर चिल्लाते हुए नीचे दुर्गा पंडाल की ओर भागते हुए आया पंडाल में काम करने वाले अन्य सदस्य उसके भाई केंद्र लाल यादव एवं मुकेश यादव के साथ थाना रिपोर्ट करने आने पर उसके द्वारा बताया गया कि आज से करीबन 2 दिन पहले शराब पीने की बात को लेकर उसका एवं लेख राम कुर्रे का झगड़ा हुआ था इसी बात को लेकर लेखराम कुर्रे के द्वारा लोहे के फावड़े से उसके सिर पर मारकर जानलेवा हमला किया गया रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के पता तलाश एवं अन्य विवेचना कार्रवाई हेतु पृथक से पुलिस टीम गठित कर आसपास संभावित स्थानों पर रवाना किया गया जो आरोपी डूमरडीह में होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ कर हिरासत में लिया गया। आरोपी के कब्जे से खून आलूदा कपड़ा घटना में उपयोग किए गए लोहे का फ ावड़ा एवं अन्य सामग्री को जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment