
(दुर्ग) पेट्रोल पंप में लावारिश हालत में मिली दो कार,पुलिस ने किया जब्त
- 08-Jul-25 03:22 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 08 जुलाई (आरएनएस)। जिले की थाना वैशाली नगर पुलिस ने गौरव पथ स्थित पेट्रोल पंप के पास से लावारिश हालत में रखे दो वाहनों को जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना वैशाली नगर पुलिस द्वारा टाउन पेट्रोलिंग के दौरान गौरव पथ स्थित पेट्रोल पंप में ऑडी वाहन क्रमांक डीएल-1 सीएस 6642 तथा पजेरो वाहन क्रमांक -डी.एल 1 सीक्यु 1303 लावारिस हालत में खड़ी थी जिसे धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर थाना वैशाली नगर में लाया गया है। उक्त वाहन के संबंध में पेट्रोल पंप वालो से पूछताछ करने पर बताया गया कि शुभम यादव उक्त वाहनो में डीजल डलवाता है जो संभवत: फ रार आरोपी दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपक नेपाली द्वारा चलवाया जाना पता चला है जिसकी सुक्ष्मता से जॉच की जा रही है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...