(दुर्ग) पैदल डोंगरगढ़ जा रही युवती को कुचलने वाले गिरफ्तार

  • 26-Sep-25 01:18 AM

दुर्ग, 26 सितबंर (आरएनएस)। भिलाई से मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पैदल डोंगरगढ़ जा रही युवती को कार में कुचलने वाले वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है साथ ही वाहन मालिक रजत सिंह, नयन सिंह, राजू कुमार धुर्वे और नाबालिग को गिरफ्तार किया है।बता दें कि 24 सितंबर की रात भिलाई की रहने वाली  21 वर्षीय महिमा साहू मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पैदल डोंगरगढ़ जा रही थी इसी दौरान सोमनी थानाक्षेत्र के ग्राम मनकी के पास नेशनल हाईवे में एक तेज रफ्तार थार कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। जांच के बाद पुलिस ने थार कार क्रमांक सीजी 04 क्यू 8007 को जब्त कर लिया है तथा वाहन मालिक रजत सिंह, नयन सिंह, राजू कुमार धुर्वे और एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 106, 61(2), 238 बीएनएस और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि घटना के वक्त वाहन को नाबालिग बड़ी ही लापरवाहीपूर्वक चला रहा था जिसके चलते युवती की जान चली गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment