
(दुर्ग) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनकर रहेगा- विजय बघेल
- 29-Sep-25 02:08 AM
- 0
- 0
० मानव सेवा माधव सेवा के भाव से कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान करना गर्व का पल होता है - सुरेंद्र कौशिक
दुर्ग, 29 सितम्बर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन दुर्ग में कार्यरत विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं और विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के सम्मान के साथ संपन्न हुई कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य रूप से दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, महापौर अलका बाघमार,जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी शिवेंद्र सिंह परिहार, अशोक राठी , मंत्री गायत्री वर्मा, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सेन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी उपस्थित रहे7आयोजित समापन कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्थानों के सदस्यों, शिक्षा के क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल देश एवं समाज का गौरव बढ़ाने वालों का का स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की गई समाज सेवी संस्थाएं जिनका सम्मान किया गया मातृ छाया सेवा भारती डॉ सुधीर हिषीकार , राहुल बोयर, राजेश ठक्कर ,जितेश साहू ,नव दृष्टि फाउंडेशन कुलवंत भाटिया राज अढतिया, राजेश पारख, प्रभु दयाल उजाला हरमन दुलई श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति श्री राम रसोई चतुर्भुज राठी, जन समर्पण सेवा संस्था बंटी शर्मा ,आशीष मेश्राम, राजेंद्र ताम्रकार, सृजल शर्मा, लक्की अग्रवाल, श्री राधा कृष्ण जीव कल्याण समिति गायत्री डोटे, देवाशीष घोष, हिमांशु जैन, संतोष राजपुरोहित, सुनीता घोष, ऋषभ जैन, अर्चित घोष ,कुमारी नारायणी पांडेय गोल्ड मेडलिस्ट नृत्य एवं वेटलिफ्टिंग स्टेट, दिनेश वर्मा 90 छात्राओं को नवोदय विद्यालय में प्रवेश, कुमारी प्राची देवांगन लिटिया एमएससी नर्सिंग नेशनल टॉप 10 में स्थान, कुमारी कुसुम सिन्हा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नेशनल स्काउट गाइड, शुभम साहू ,ताइक्वांडो प्रशिक्षण निशुल्क पोटिया , श्रीमती मंगतिन / पेख लाल चंदनिया स्वच्छता सेवक मुख -बधिर रहे इस अवसर पर लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर से प्रारंभ हुई सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और यह सारे कार्यक्रम सेवा के भाव के अंतर्गत किए जा रहे हैं रक्तदान शिविर से प्रारंभ हुई स्वास्थ्य सेवा में स्वच्छता दिव्यांग जनों का सम्मान समाज सेवियों का सम्मान प्रोफेशनल मीट और भी कार्यक्रम हो रहे हैं हम देखते हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव से राष्ट्रीय प्रेम की भावना अग्रिम पंक्ति में स्थान देकर कार्य कर रहे हैं स्वयं सेवक के रूप में कार्य प्रारंभ किया उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में विभिन्न दायित्व का निर्वाह करने के बाद भारतीय जनता पार्टी में भी प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की विभिन्न दायित्व का निर्वाह किया मुख्यमंत्री गुजरात के रूप में उन्होंने गुजरात के विकास की नई गाथाएं लिखी हमारे देश के साथ पूरा विश्व भी देखता है हम बात करते हैं उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल की आज हमारा देश दुश्मन देश की आंख में आंख डालकर ललकारता है और देश की खातिर दूसरे देश की सीमा को लांघकर सर्जिकल स्ट्राइक भी करता है कुछ दिनों पूर्व हुए ऑपरेशन सिंदूर में पूरे विश्व में हमारे देश की सैन्य क्षमता का आकलन कर लिया हमारे देश के सैनिकों शौर्य पराक्रम के बदौलत दुश्मन देश में कोहराम मचा दिया हम आत्मनिर्भर और विकसित भारत 2047 के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को पूर्ण करना है इस कार्य को लेकर हम सभी के सहभागिता अवश्य होनी चाहिए लोकल फार लोकल अपना कर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोगअवश्य प्रदान करें दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रवाद की सोच से वाकिफ है उन्होंने देश प्रथम के भाव को आत्मसात करने का आह्वान किया है उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में और मां भारती के वैभव को परम शिखर ले जाने का कार्य कर रहे हैं 7 आप सभी को ज्ञात होगा की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम तिथि वार संपन्न हो चुके हैं कार्यक्रमों का भाव यह है कि सभी को अपने जीवन को मानव सेवा में लगाना मानव सेवा ही माधव सेवा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना विकसित भारत 2047 एवं आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूर्ण करना मैं आप सभी से आग्रह करता हूं लगातार स्वयं भी स्वदेशी अपनाएं और दूसरों को भी स्वदेशी वस्तु अपने का आह्वान करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करें आयोजित कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी संतोष सोनी ने किया आभार कार्यक्रम के जिला संयोजक और जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह परिहार ने किया आयोजित कार्यक्रमों के संपादन के निमित्त विभिन्न समितियां का गठन किया गया था उनके नाम क्रमश: है प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी प्रभारी निलेश अग्रवाल, सदस्य जितेंद्र यादव ,अनूप गटागट, राजेश वर्मा, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता प्रभारी दिव्या कलिहारी, सदस्य गण रजनीश श्रीवास्तव, कंचन सिंह, तृप्ति चंद्राकर, मनीष कोठारी, दिव्यांग और राज्य के अन्य विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान प्रभारी संतोष सोनी, सदस्य गण दिलीप देशमुख चित्रलेखा सिन्हा, नीतू श्रीवास्तव, प्रीती खरे, झम्मन दिल्लीवार, वोकल फॉर लोकल का प्रचार विनायक नातू, संजय चौबे, तारण देवांगन, राजीव अग्रवाल, आयोजित कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह परिहार, मनोज सोनी, राजीव पांडेय, मंत्री नवीन पवार ,शैलेंद्र शैंडे, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सेन ,सह कोषाध्यक्ष ध्रुव सचदेव, कार्यालय मंत्री सैयद आसिफ अली, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ,सोशल मीडिया जिला संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, मंडल भाजपा अध्यक्ष कौशल साहू ,बंटी चौहान ,कमलेश फेकर, महेंद्र लोढ़ा,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ, अनूप गटागट, धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर, अजय तिवारी, विनायक नातू, युवा मोर्चा प्रदेश शह कोषाध्यक्ष नितेश साहू राहुल दीवान एमआईसी मेंबर निलेश अग्रवाल, काशी राम कोसरे ,शशि द्वारका साहू, मंडल महामंत्री नवीन साहू, राजेश साहू, दिनेश नालोडे, जय श्री राजपूत, कंचन सिंह ,कुमुद बघेल ,मौसमी ताम्रकार ,किरण मिश्रा, क्षमा तिवारी, कमल सोनी, रेखा चंद्राकर, श्रद्धा सोनी, वीरेंद्र तन्ना, कमल शर्मा, पार्षद ललित ठाकुर, सवित्री दमाहे ,सरिता चंद्राकर, विनोद चंद्राकर चंद्रकांत साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
०
Related Articles
Comments
- No Comments...