
(दुर्ग) बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ लालटेन लेकर सड़क पर उतरे लोग, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का कलेक्ट्रेट घेराव
- 24-Sep-25 07:08 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 24 सितम्बर (आरएनएस)। बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ दुर्ग जि़ले में जनता का आक्रोश फूट पड़ा। सोमवार को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएँ और ग्रामीण लालटेन लेकर सड़कों पर उतरे और कलेक्ट्रेट का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने एक दिवसीय धरना देते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना स्थल पर लोगों ने अपने हाथों में जलती हुई लालटेन लेकर विरोध जताया, जो इस बात का प्रतीक था कि बिजली की बढ़ती कीमतों ने उन्हें एक बार फिर पुराने दौर की ओर धकेल दिया है। इस दौरान जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला महामंत्री पप्पू मेश्राम ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया है। अब हालत यह हो गई है कि लोग फिर से लालटेन जलाने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए 4 से 5 हजार रुपये का बिजली बिल आना बेहद गंभीर और चिंताजनक विषय है, जिससे आम जनता के लिए जीवन यापन कठिन होता जा रहा है। पार्टी के जिला संयोजक कामेश साहू ने भी सरकार की तीखी आलोचना की और कहा, 25 साल पहले जो स्थिति थी, वही हालात अब फिर से बनते जा रहे हैं। सरप्लस बिजली उत्पादन वाले राज्य में इस तरह की दर वृद्धि केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने की साजि़श है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को तुरंत वापस नहीं लिया गया, तो आगे और भी उग्र आंदोलन होंगे। अंत में, एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सरकार बिजली बिलों में राहत प्रदान करे और आम जनता को मूलभूत सुविधाओं की गारंटी सुनिश्चित करे।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...