
(दुर्ग) बेटों ने की सौतेले पिता की हत्या
- 01-Oct-25 02:04 AM
- 0
- 0
दुर्ग,01 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले की नंदिनी थाना क्षेत्र में दो बेटों ने मिलकर अपने सौतले पिता की फावड़ा व डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दी। दोनों बेटे सौतले पिता द्वारा शराब पीकर मां के साथ विवाद तथा मारपीट करने की बात से नाराज थे। पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30.09.2025 की संध्या को प्रार्थी अरूण कुमार बंजारे के पड़ोस में रहने वाले इसके बड़े पिता की पुत्री मीरावती के घर से झगड़ा लड़ाई एवं रोने की आवाज सुनकर प्रार्थी मीरावती के घर जाकर देखा तो मीरावती का पति बलविन्दर सिंग खून से लथपथ पड़ा हुआ था, उसके सिर, चेहरे में चोट थी, खून निकल रहा था। मीरावती से पूछने पर उसने बताया कि उसका पति शराब पीकर घर आया और उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर रहा था जिसे देखकर उसके पुत्र त्रिलोचन कोसरे उम्र 22 वर्ष व भूपेश कोसरे उम्र 20 वर्ष के व्दारा बलविन्दर सिंग के साथ मारपीट किया गया। इसी दौरान त्रिलोचन कोसरे ने आंगन में रखे रापा (फ ावड़ा) से एवं भूपेश कोसरे ने डण्डे से बलविन्दर सिंग पर वार कर दिया। जिससे बलविन्दर सिंग के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आई और बलविन्दर सिंग की मृत्यु हो गई । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में धारा 103 (1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के आरोपी त्रिलोचन कोसरे व भूपेश कोसरे को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फ ावड़ा एवं डण्डा को विधिवत् जप्त कर आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा गया है।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...