
(दुर्ग) भिलाई से लापता दो नाबालिग बालिकाओं को किया गया नागपुर रेल्वे स्टेशन से बरामद
- 12-Jul-25 01:20 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 12 जुलाई (आरएनएस)। जिले के थाना भिलाई भट्टी क्षेत्र से लापता दो नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने नागपुर के रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11.07.2025 को प्रार्थी थाना भिलाई भ_ी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिक पुत्री दिनांक 10.07.2025 के शाम 4 बजे घर से अपने सहेली के साथ ट्यूशन पढ़ऩे निकली थी जो घर वापस नहीं आयी, जिसे पास पड़ोस, मोहल्ला एवं रिश्तेदारों में पता तलाश करने पर कहीं नहीं मिल रही है। रिपोर्ट पर थाना भिलाई भट्टी में गुम इंसान क्रमांक 08/2025 एवं 09/2025 कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया, चूंकि दोनों लड़की नाबालिक होने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की अंदेशा होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 91/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरत को देखतेअपहृता नाबालिक बालिकाओं की पता तलाश में तत्काल टीम गठित की गई
प्रकरण की विवेचना दौरान टीम का मानीटरिंग नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी एवं क्राईम डी.एस.पी. अजय सिंह द्वारा की जा रही थी। टीम द्वारा पॉवर हाउस, दुर्ग एवं रायपुर रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया। रायपुर रेल्वे स्टेशन में दोनों नाबालिग अपहृता को प्लेट फार्म में देखा गया। टिकट काउंटर के पास कैमरा में दोनों नाबालिग लड़की टिकट लेते हुए दिखाई दिये। आरपीएफ. एवं जीआरपी को नाबालिग लड़कियों के पता तलाश हेतु सूचना देकर सहयोग लिया गया, जिस पर समता एक्सप्रेस को आरपीएफ. की सहयोग से चेक कराया गया। आरपीएफ. द्वारा नागपुर रेल्वे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दोनों नाबालिग लड़की प्लेट फ ार्म पर दिखाई दिये। टीम द्वारा दोनों नाबालिक लड़़की को नागपुर रेल्वे स्टेशन से सकुशल बरामद किया गया। प्रकरण की विवेचना एवं पुछताछ में दोनों नाबालिग लड़कियों द्वारा स्वयं से घर से घूमने जाना एवं किसी भी प्रकार का अपराध घटित नहीं होना बताया गया है। जिन्हें बरामदगी एवं सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...