(दुर्ग) भेड़ चोरी करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

  • 16-Oct-23 06:39 AM


दुर्ग, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। दुर्ग पुलिस की टीम ने भेड़ चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भेड़ जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार डिपरापारा दुर्ग निवासी प्रार्थी आबिद कुरैशी 49 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि अज्ञात चोर ने उसका भेड़ को चोरी कर ले गया है। मामले में पुलिस के टीम जांच में लगी थी। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शाहरूख कुरैशी 26 वर्ष, सलमान कुरैशी 26 वर्ष व मोहम्मद रफीक उर्फ लल्लु खान 47 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की भेड़ व इंडिका कार जब्त किया है।
बंछोर
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment