(दुर्ग) मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

  • 10-Jul-25 03:02 AM

दुर्ग, 10 जुलाई (आरएनएस)। जिले की  पुलगांव पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी करने की शिकायत मिलने पर चंद घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो ने मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रूपयों की ठगी की थी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नीलकंठ कुंभकार उम्र 62 वर्ष निवासी-ग्राम-पीसेगांव, थाना-पुलगांव, दुर्ग द्वारा थाना पुलगांव मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि अनावेदक तीजराम केवट तथा कमल सिंग निषाद के द्वारा आवेदक के ईट भट्टा में मजदूर/श्रमिक उपलब्ध कराने हेतु आवेदक के निवास स्थान ग्राम-पीसेगांव थाना पुलगांव में उपस्थित होकर कुल 12 किश्तो में कुल 10,35,000 रुपये तथा  कमल सिंग निषाद ने कुल 9,32,000 रुपये प्राप्त कर उक्त अवधि के दौरान कोई भी मजदूर उपलब्ध नही कराया जानबुझकर बदनियतीपूर्वक आवेदक से प्राप्त राशि आवेदक को वापस नही किये है और ना ही ईट भटठा के कार्य हेतु मजदूर उपलब्ध कराये है तथा प्रार्थी अभिषेक चक्रधारी  द्वारा भी थाना पुलगांव मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि अनावेदक तीजराम केवट के द्वारा आवेदक अभिषेक चक्रधारी के ईट भट्टा में मजदूर/श्रमिक उपलब्ध कराने हेतु आवेदक से कुल 11 किश्तो. में कुल 15,00,000 रुपये  प्राप्त कर उक्त अवधि के दौरान कोई भी मजदूर उपलब्ध नही कराया जानबुझकर बदनियतीपूर्वक आवेदक से प्राप्त राशि आवेदक को वापस नही किये है और ना ही ईट भटठा के कार्य हेतु मजदूर उपलब्ध कराये है कि रिपोर्ट पर थाना पुलगांव मे दो अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना पुलगांव पुलिस के द्वारा उक्त मामलें में आरोपियों की शीघ्र पतासाजी हेतु टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था तथा आरोपी तीजराम केवट पिता सोतन केवट, निवासी-ग्राम सुनसुनिया, पोस्ट सिरियाडीह, थाना व तहसील लवन, जिला-बालौदाबाजार तथा कमल सिंग निषाद पिता जगेसर निषाद, उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पैसर, पोस्ट कोईदा, थाना व तहसील लवन, जिला-बालौदाबाजार को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो से 60,000 रूपये नगद बरामद किया गया।  पूछताछ में दोनों के द्वारा अपराध करना स्वीकार किये जाने पर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment