(दुर्ग) मदिरा दुकानों की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 27 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। जिले में निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता को बनाये रखने के लिए मदिरा दुकानों में किसी भी प्रकार की अनियमितता, अवैध भंडारण, अवैध बिक्री की जांच किये जाने हेतु राजस्व एवं आबकारी विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा चिन्हांकित मदिरा दुकानों में जांच की जाएगी। इस हेतु राजस्व एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। संयुक्त टीम द्वारा चिन्हित मदिरा दुकानों की जांच प्रतिवेदन 03 दिवस के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान अहिवारा की जांच हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री कुंदन लाल शर्मा एवं प्रभारी अधिकारी श्रीमती सुप्रिया तिवारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान सुपेला भिलाई के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री ढ़ाल सिंह बिसेन एवं प्रभारी अधिकारी श्री भुनेश्वर सिंह सेंगर आबकारी उप निरीक्षक, कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान जुनवानी भिलाई के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री ढ़ाल सिंह बिसेन एवं प्रभारी अधिकारी श्री अशोक अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान ए.सी.सी. जामुल के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री भूपेंद्र कुमार सिंह एवं प्रभारी अधिकारी श्री पंकज कुजुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी, कम्पोजिट (देशी) मदिरा दुकान पुरैना भिलाई एवं प्रिमियम मदिरा दुकान भिलाई-3 चरोदा के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री कुमार वर्मा एवं प्रभारी अधिकारी श्री हरिश कुमार पटेल आबकारी उप निरीक्षक, देशी मदिरा दुकान नयापारा दुर्ग एवं विदेशी मदिरा दुकान गंजपारा दुर्ग के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं प्रभारी अधिकारी श्रीमती निर्मला ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी, कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान पोटिया रोड दुर्ग के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री अविनाश चौहान एवं प्रभारी अधिकारी श्री धीरज कनौजिया सहायक जिला आबकारी अधिकारी, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान उतई के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं प्रभारी अधिकारी श्री धीरज कनौलिया सहायक जिला आबकारी अधिकारी, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान जेवरासिरसा के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री अविनाश चौहान एवं प्रभारी अधिकारी श्री एस.एन. साहू सहायक जिला आबकारी अधिकारी को बनाया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...