
(दुर्ग) महिला की संदिग्ध हत्या, पुलिस जांच में जुटी
- 14-Jul-25 06:11 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 14 जुलाई (आरएनएस)। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना इलाके में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव उसके ही झोपड़ी में संदिग्ध हालत में पाया गया। सूचना मिलते ही नंदिनी थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई है।
एसएसपी विजय अग्रवाल, दुर्ग के सीएसपी अलेक्जेंडर किरो समेत फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। मृतका कुंवारीन बाई यादव (45) घर-घर जाकर सफाई का काम करती थीं और लगभग एक माह से नंदिनी टाउनशिप के स्टेट बैंक के पीछे झोपड़ी में रह रही थीं। रविवार सुबह आसपास के लोगों ने झोपड़ी में महिला को मृत पाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के सिर पर चोट के निशान और कान से खून निकलने के सबूत पाए। डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम भी जांच में शामिल हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। हत्या की सटीक वजह और घटना की विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...