(दुर्ग) महिला रक्षा टीम ने आत्मानंद स्कूल के बच्चों को सिखाए आत्म सुरक्षा के गुर

  • 11-Jul-25 02:22 AM

दुर्ग, 11 जुलाई (आरएनएस)।  नशे के खिलाफ  चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत् दुर्ग पुलिस की महिला रक्षा टीम सुपेला स्थित फरीद नगर के आत्मानंद स्कूल पहुंची जहां छात्रों को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए गए। साथ ही मोबाइल के उपयोग में सावधानी बरतने तथा अनजान व्यक्तियों से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करने के संबंध में किया गया जागरूक       
सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा के द्वारा  शाला परिसर में उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी दी गई  , गुड टच बेड टच के बारे में बताया गया , पास्को एक्ट ,नशे के उपयोग से होने वाली समस्या के बारे में एवं नशे से मुक्त होने के विभिन्न प्रकार साधनो की जानकारी दी गई, छात्र-छात्राओं को आवश्यक इमरजेंसी नंबर 112, 9479192099 की जानकारी दी जाकर अपनी निजी जानकारी अनजान व्यक्तियों से शेयर नहीं करने एवं सोशल मीडिया का सेफ्टी फीचर के साथ उपयोग एवं 1930 इमरजेंसी नम्बर के बारे में बताया गया, अपने मोबाइल पर महत्वपूर्ण नम्बर को सुरक्षित रखने साथ ही साथ अपने पास रखें अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर ना करने एवं इमरजेंसी नंबरों की जानकारी दी गई उपस्थित छात्र छात्राओं को जीवन में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या को अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों से शेयर करने एवं जीवन में आगे बढऩे के लिए मोटिवेट किया गया ।
दुर्ग जिले के स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल फरीद नगर सुपेला में आयोजित  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगभग 375 छात्र छात्राओं, स्कूल प्रिंसिपल एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे एवं महिला रक्षा टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment