
(दुर्ग) मोटर सायकल चोर पकड़ाया
- 11-Jul-25 02:23 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 11 जुलाई (आरएनएस)। जिले के भिलाई स्थित सिविल सेंटर से मोटरसायकल चोरी करने वाले चोर को थाना भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है तथा चोरी की मोटरसायकल जब्त किया है।
सशक्त ऐप के माध्यम से चोरी की मोटर सायकल बरामद।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनीष रंगारी पिता देवदास रंगारी उम्र 19 साल साकिन,बिड़ी कालोनी ,गौतम नगर ,उरला जिला दुर्ग द्वारा दिनांक 23.05.2025 को थाना भिलाई नगर उपस्थित कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.05.2025 को जब वह अपने घर से काम करने के लिये श्री नाथ पाव भाजी सिविक सेंटर में आया था । करीबन शाम 5 बजे अपनी वाहन को श्रीनाथ पाव भाजी सिविक सेंटर के पीछे में रख कर काम करने दुकान में चला गया था,करीबन 10 बजे वापस घर जाने के लिये देखा तो जिस स्थान पर अपनी वाहन मोटर सायकल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 07 बीडब्ल्यू 9546 को खड़ी किया था वहां उसका मोटर सायकल नही था जिसे कोई अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थी का कीमती 15,000 रुपये को चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर माल मुल्जिम का पतासाजी किया जा रहा था इसी दौरान आज दिनांक 11.07.2025 को मुखबीर से सुचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल को बेचने की फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर संदेहियों को हिरासत मे लेकर थाना लाकर पुछताछ करने पर आरोपी तुलेश्वर निर्मलकर के द्वारा मई माह मे श्रीनाथ पाव भाजी के पास से मोटर सायकल चोरी करना बताया एवं बेचने के लिये अपने दोस्त गुलशन कुमार साहू को देना बताया जिस पर मामले मे धारा 317(5) बीएनएस. जोड़ी गयी है। चोरी गयी मोटर सायकल को आरोपी गुलशन कुमार साहू के निशानदेही पर जब्त किया गया है तथा आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...