(दुर्ग) म्यूल अकाउंट मामले में तीन युवक गिरफ्तार

  • 27-Sep-25 02:25 AM

दुर्ग, 27 सितबंर (आरएनएस)। जिले की सुपेला पुलिस और एसीसीयू टीम ने म्यूल अकाउंट के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल कर ऑनलाइन ठगी की रकम को अपने खातों में जमा कर रहे थे। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए इन युवकों को पकड़ा और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। आरोपियों के बैंक खातों में कुल 6.34 लाख रुपए से अधिक की ठगी की रकम जमा होने की पुष्टि हुई है।
बता दें कि 26 सितंबर को समन्वय पोर्टल से म्यूल अकाउंट की जानकारी मिली थी। इसके बाद थाना सुपेला और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने अलग-अलग बैंक खातों की जांच शुरू की। जांच में तीन युवकों के खाते संदिग्ध पाए गए, जिनमें साइबर ठगी से प्राप्त रकम जमा की गई थी। पुलिस ने  बैंक ऑफ इंडिया शाखा सुपेला के खाता धारक गनेश्वर दास मानिकपुरी (25 वर्ष, निवासी कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला) को गिरफ्तार किया। उसने अपने खाते में 99,794 रुपए साइबर ठगी से प्राप्त रकम के रूप में जमा किए थे। इस मामले में थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 1148/25 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। दूसरे मामले में पुलिस ने अमनदीप सिंह (19 वर्ष, निवासी जवाहर नगर सुपेला) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने खाते में 4,36,200 रुपए साइबर ठगी से अर्जित रकम के रूप में जमा किए थे। इस मामले में अपराध क्रमांक 1149/25 दर्ज किया गया वहीं तीसरे मामले में विवेक अवचट (24 वर्ष, निवासी चिंगरीपारा, नेहरू भवन सुपेला) को पकड़ा गया। उसके खाते में 98,000 रुपए की ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। इस पर अपराध क्रमांक 1151/25 दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपियों पर दर्ज धाराएं पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2), 318(4) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
्रदुर्ग पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधों को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को यह समझना चाहिए कि वे सीधे साइबर अपराधियों की मदद कर रहे हैं। ऐसे मामलों में बैंक खाता धारक भी अपराधी माने जाते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे लालच में आकर अपना बैंक खाता दूसरों को न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment