
(दुर्ग) युवक पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- 10-Jul-25 02:08 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 10 जुलाई (आरएनएस)। जिले की थाना पद्मनापुर पुलिस ने एक युवक पर प्राण घातक हमला करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लगभग एक माह से फरार था।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शक्ति निषाद पिता सुरेश निषाद उम्र 27 वर्ष पता अटल आवास न्यू आदर्श नगर ने थाना पद्मनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी विजय कुर्रे ने दिनांक 16/06/25 को 11 बजे गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के घर के सामने तुम मुझे बबलू सेठ के यहां से काम से छुड़ा दिए हो कह कर वहीं पास में पड़े कांच के बोतल से गर्दन पर हत्या करने के नियत से प्राण घातक वार कर घायल कर दिया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना पद्मनाभपुर में धारा 296, 351(3),109 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया था। आरोपी घटना दिनांक को घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसकी पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया गया था। इसी दौरान सूचना के आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...