(दुर्ग) युवक लापता, शिवनाथ नदी किनारे मिली कार SDRF कर रही तलाश

  • 25-Sep-25 10:33 AM

दुर्ग,25 सितंबर (आरएनएस):मोहन नगर थाना क्षेत्र के कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल कल शाम से लापता हैं। परिजनों ने देर शाम उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच आज दोपहर उनकी कार नंदिनी थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी के किनारे खड़ी मिली। पुलिस ने मौके से अनिल बंसल का मोबाइल फोन भी बरामद किया है, लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी के आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। लापता व्यक्ति की तलाश लगातार जारी है, लेकिन देर शाम तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई थी।परिजनों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में खोजबीन का काम नदी किनारे चल रहा है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


---




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment