
(दुर्ग) रसमड़ा हाईवे में ट्रक में लगी भीषण आग
- 01-Oct-24 03:27 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। रसमडा हाईवे में मंगलवार को रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहे ट्रक आरजे 47 जी 5398 पर टायर ब्लास्ट होने के कारण ट्रक पर आग लग गई। जिसकी सूचना अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को दी गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी सावधानी पूर्वक ट्रक में लगी आग को बड़ी मशक़्क़त से आग पर क़ाबू पाया। घटना थाना अंजोरा चौकी की है।
इस संबंध में जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अग्निशमन कर्मी भगवती बंजारे, शारदा प्रसाद, पराग , हीरामन, कुलेश्वर, धर्मेंद्र साहु द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आग जनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...