(दुर्ग) विधानसभा निर्वाचन-2023 : एफएसटी, एसएसटी दलों का प्रशिक्षण आज
- 29-Oct-23 01:22 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू संचालन हेतु जिले में नवगठित (विस्तारित) एफएसटी, एसएसटी दल क्रं. 46 से 66 दलों को श्री दीवाकर राठौर, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन एवं सहायक नोडल अधिकारी इइएम द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को प्रात: 11 बजे से बीआईटी ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया जावेगा। संबंधित अधिकारीयों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित होने कहा गया है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...