
(दुर्ग) शराब दुकान खोलने के विरोध में किसानों ने किया जिला कार्यालय का घेराव
- 14-Jul-25 12:33 PM
- 0
- 0
दुर्ग, 14 जुलाई (आरएनएस)। जिले के धमधा ब्लॉक के किसानो ने आज दुर्ग कलेक्ट्रेट का घेराव किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में किसान दुर्ग पहुचे और सरकार की शराब दुकान खोलने की नीतियों का जमकर विरोध किया दरअसल धमधा के ग्राम अछोली में सरकारी शराब दुकान खोलने को लेकर नीविदा निकाली गई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों जमकर विरोध किया था तो वही ग्रामीण किसानों का कहना है कि किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा सरपंच के नाम और उसके लेटर हेड पर एनओसी दे दी गई जो कि पूरी तरह फर्जी है तो वही इस मामले पर सरपंच का कहना है कि बिना अनुमति दी गई एन ओ सी की शिकायत एसडीएम के पास की गई है.बाइट- सरपंच.वी/ओ-2 तो वही किसान टेक सिंह चंदेल का कहना है कि सरकार गाँव मे शराब दुकान खोलने पर आमादा है ग्राम वासी औऱ स्थानीय किसान नही चाहते कि अछोली में शराब दुकान खुलने से आसपास का माहौल खराब होगा तो वही इलाके में अशांति भी फैलेगी यदि सरकार ने जबरदस्ती सरकारी शराब दुकान खोलने की कोशिश की तो धमधा के किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.बाइट-टेकसिंह चंदेल किसान धमधा
0
Related Articles
Comments
- No Comments...